साफ सफाई एवं पेयजल व्यवस्था को लेकर गंभीरता से करें कार्यः निगमायुक्त
ग्वालियर। समय सीमा के प्रकरणों को गंभीरता से लेकर समय सीमा में निराकरण करें। इसके साथ ही निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों को समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण के साथ पूर्ण करें तथा शासन की प्राथमिकता के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह बात मंगलवार को निगम आयुक्त संघ प्रिय ने विभागीय समय सीमा बैठक में अधिकारियों से कही।
बैठक में निगमायुक्त ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण लेवल 1 पर ही संतुष्टीपूर्वक होना चाहिए तथा जिन विभागों एवं अधिकारियों की शिकायतें लंबित हैं वह तत्काल इनका निराकरण कराना सुनिश्चित करें अन्य कम गे्रडिंग होने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। वहीं नामांकन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि नामांकन प्रकरण निराकरण में पारदर्शिता बनाएं एवं समीक्षा के लिए जनमित्र केन्द्रों से नामांकन प्रकरणों की रिपोर्ट लें। इसके साथ ही नामांकन प्रकरणों के लिए जनमित्र केन्द्र का साफटवेयर पीपुल्स फ्रेन्डली बनाया जाए। बैठक में निगमायुक्त संघप्रिय ने ई केवायसी की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को ई केवायसी की गति तेज करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त संघ प्रिय ने गर्मी के सीजन में पेयजल प्रदाय को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी में पानी की कहीं भी समस्या न हो इसके लिए सभी सजग रहें। यदि कहीं समस्या हुई तो संबधित पर कार्रवाई होगी। सफाई व्यवस्था को लेकर भी गंभीर होकर निगमायुक्त संघप्रिय ने कहा कि कहीं भी मुख्य सडक पर कचरा न दिखे यह संबधित अधिकारी सुनिश्चित करें और सभी जगह समय पर गाडियां जाएं तथा निगम के संसाधनों का भरपूर उपयोग कर सफाई व्यवस्था सुदृण करें। इसके साथ ही बारिश के मौसम में पौधारोपण के लिए पार्क अधिकारी को निर्देशित किया कि प्लांटेशन के लिए अभी से तैयारी करें और सभी डिवाइडर हरे भरे होना चाहिए। बैठक में अपर आयुक्त विजयराज, मुनीश सिंह सिकरवार, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला, उपायुक्त डाॅ प्रदीप श्रीवास्तव, एपीएस भदौरिया, अधीक्षण यंत्री जेपी पारा, सिटी प्लानर पवन सिंहल सहित सभी विभागाधिकारी उपस्थित थे।