अमरनाथ यात्रा की तारीखों की घोषणा के बाद भी , रजिस्ट्रेशन के इंतज़ार में श्रद्धालु
वर्ष 2025 की होने वाली अमरनाथ यात्रा की तारीखों की घोषणा श्राइन बोर्ड ने काफी समय पहले कर दी है , लेकिन रजिस्ट्रेशन की तारीखों की घोषणा अभी तक नहीं हो सकी है , जिससे यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं में असमंजस्य बना हुआ है |
अमरनाथ जी की पवित्र गुफा एवं हिम शिवलिंग के दर्शन के लिए प्रतिवर्ष ग्वालियर चंबल संभाग से हज़ारों श्रद्धालु अमरनाथ पहुँचते हैं | जिसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन एवं मेडिकल करवाना अनिवार्य है |
ग्वालियर की हर-हर महादेव समिति हर वर्ष अमरनाथ यात्रा पर लंगर लगाता है , समिति के संरक्षक महेंद्र भदकारिया , बृज कटारिया रामशरण गुप्ता एवं अध्यक्ष लोकेश शर्मा ने बताया समिति श्रद्धालुओं की यात्रा एवं दर्शन को सुगम बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहती है , समिति द्वारा यात्रियों के खाने-पीने , रुकने , मेडिकल के साथ-साथ अन्य कई व्यवस्था की जाती है |
लगातार 25 वर्षों से अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु श्याम लहारिया , सुनील शिवहरे एवं भरत ढींगरा ने बताया यात्रा मार्ग पर मौसम कभी भी अचानक बदल जाता है और पवित्र गुफा की ऊंचाई समुद्रतल से लगभग 13500 फिट है , जिस कारण वहाँ ऑक्सीजन की मात्रा कम रहती है |यात्री अपने साथ गर्म कपडे , बरसाती , ट्रैकिंग जूते एवं जरुरी दवाइयाँ आवश्यक रूप से ले जाएँ |
रजिस्ट्रेशन की तारीखों की घोषणा जल्द ही हो सकती है , इस वर्ष यात्रा 38 दिनों की है , जो 3 जुलाई से प्रारंभ होगी | इस वर्ष ग्वालियर से लगभग 30-40 हज़ार श्रद्धालुओं के जाने की संभावना है : संजय कुशवाह प्रदीप गुप्ता- पन्नालाल गौर ( लंगर सचिव )
श्राइन बोर्ड को यात्रा जुलाई की अपेक्षा जून में ही शुरू कर देनी चाहिए , जिससे सभी यात्रियों को हिम शिवलिंग के दर्शन हो सके , बढ़ते प्रदूषण के कारण वर्ष 2024 में भी बाबा बर्फानी का हिम शिवलिंग यात्रा की शुरुआत में ही अंतर्ध्यान हो गया था :- गौरव नागवानी ( श्रद्धालु )