अ.भा. राठौर क्षत्रिय महासभा कार्यालय के लिए जमीन देने की मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से की मांग
इंदौर | अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा विधि प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक व श्री सकल पंच राठौर समाज इंदौर के विधि सलाहकार व अपर लोक अभियोजक डॉ. अभिजीत सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से विधानसभा सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कक्ष मे भेंट की.
अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश राठौर इंदौर व राष्ट्रीय सह प्रवक्ता जगदीश राठौर पत्रकार ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने डॉ. अभिजीत सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री सकल पंच राठौर समाज इंदौर के लिए भूमि प्रदान करने की मांग की l साथ ही अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा रजिस्टर्ड क्रमांक S/23064/92 मुख्यालय शिवपुरी के लिए भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, सीहोर , जबलपुर व देवास में से किसी भी स्थान में राष्ट्रीय महासभा के कार्यालय हेतु जमीन देने की मांग की । इस मांग पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आश्वासन दिया की आपकी मांग पर गंभीरता से विचार कर निर्णय लिया जाएगा.। इस संबंध में शीघ्र ही श्री सकल पंच राठौर समाज इंदौर एवं अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की ओर से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को दिया जाएगा । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सदाशयता पर डॉ अभिजीत सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री के प्रति अपना आभार प्रकट किया.