(सौरभ गुप्ता)
जौरा| अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष पद पर बड़ी सफलता के साथ जीते जौरा स्थानीय अग्रवाल महासभा के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में डॉक्टर अशोक सिंघल के पैनल की शानदार जीत हुई है अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष पद पर से चारों प्रत्याशियों ने बहुत ही बड़ी,जीत हासिल की है 9 मार्च को अग्रवाल महासभा के चुनाव को लेकर अग्रवाल धर्मशाला में सुबह 9 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ शाम 4 बजे तक 2022 मतदाताओं में से 1719 मतदाताओं ने मतदान किया जिनमें से 1084 पुरुष एवं 635 महिलाओं ने मतदान किया निर्वाचन अधिकारी भरोसी लाल गोयल सहायक निर्वाचन अधिकारी श्रीकृष्ण अग्रवाल जगदीश गुप्ता की देखरेख में 5 बजे से मत पत्रों को अलग-अलग करने का कार्य प्रारंभ किया गया मत पत्रों को अलग-अलग करने के बाद गिनती प्रारंभ की गई 7 बजे तक गिनती होने के बाद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉक्टर अशोक सिंघल को 1064 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुनील सिंघल को 631 वोट मिले डॉक्टर अशोक सिंघल ने 433 वोटो से जीत हासिल की उपाध्यक्ष पद पर जगदीश गुप्ता किड्स जॉन स्कूल के संचालक को 1135 वोट मिले जबकि उनके खिलाफ चुनाव लड़े पूर्व पार्षद विशंभर दयाल अग्रवाल को 665 मत मिले गुप्ता ने 345 वोटो से जीत हासिल की सबसे प्रतिष्ठा पूर्ण मुकाबले में राजेश सिंघल राजू मंत्री एडवोकेट का मुकाबला संजय गुप्ता एडवोकेट से था राजू मंत्री को 1135 वोट मिले जबकि संजय गुप्ता को 540 वोट मिले राजेश सिंघल राजू मंत्री ने 581 वोटो से शानदार जीत हासिल की इसी प्रकार कोषाध्यक्ष पद पर पूर्व अनुमानों के तहत बनवारी मित्तल को 1170 वोट मिले उनके खिलाफ चुनाव लड़े पुरुषोत्तम पटेल को 509 वोट मिले मित्तल ने सबसे अधिक 661 वोटो से जीत हासिल की है चुनाव परिणाम में जीत के बाद डॉक्टर अशोक सिंघल ने कहा कि मैंने पिछले 6-7 साल में समाज हित में जो भी काम किया उसका आशीर्वाद आज के चुनाव में मुझे मेरे समाज ने दिया है आज चुनाव में जीते में अपनी पूरी टीम के साथ समाज हित में पूरी मेहनत लगन चलता ईमानदारी के साथ कार्य करूंगा जिस विश्वास के साथ पूरे समाज ने हम चारों पदाधिकारी को चुना है उसके लिए हम पूरे समाज के हृदय से आभारी हैं समाज बंधुओ माता बहनों नवयुवकों का आभार भी व्यक्त करते चुनाव के दौरान एसडीओपी नितिन बघेल नगर निरीक्षक उदयभान सिंह यादव के निर्देशन में पुलिस बल की मौजूदगी के चलते पूरी चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रही निर्वाचन अधिकारी भरोसीलाल गोयल श्रीकृष्ण अग्रवाल जगदीश गुप्ता ने चुनाव में धैर्य बनाए रखना एवं सहयोग के लिए सभी समाज बंधुओ का भी आभार व्यक्त किया है इनका कहना है नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉक्टर अशोक सिंघल उपाध्यक्ष जगदीश गुप्ता सचिव राजेश सिंघल,राजू मंत्री कोषाध्यक्ष बनवारी लाल मित्तल ने चुनाव में दिए गए सहयोग के लिए सभी समाज बंधुओ का आभार भी माना है|