ग्वालियर का गौरव क्षणः डा जायसवाल ईएसआई मध्यप्रदेश के संचालक बने
भोपाल/ ग्वालियर। ग्वालियर के प्रसिद्ध शल्य क्रिया विशेषज्ञ व ईएसआई (कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय) के अधीक्षक डा चन्द्रशेखर जायसवाल को अब राज्य शासन ने कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएं इंदौर का नया संचालक नियुक्त किया गया है। अभी तक संचालक का पद प्रभारी डा नटवर शारदा के पास था।
कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएं मप्र के ईएसआई से संबंधित प्रदेश प्रदेश भर में स्थापित चिकित्सालयों व डिसपेंसरी का कार्य संम्हालती है। इसके तहत प्रदेश भर के उद्योगों व विभिन्न संस्थानों में काम करने वाले श्रमिकों कर्मचारियों का उपचार किया जाता है। डा जायसवाल को कर्मचारी राज्य बीमा सेवाओं का संचालक पद मिलने से ग्वालियर अंचल के लिये बेहद सौभाग्य की बात है क्योंकि ग्वालियर से पहली बार किसी चिकित्सक को यह प्रमुख पद हासिल हुआ है। डा जायसवाल ने मध्यप्रदेश के श्रम विभाग प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव द्वारा जारी आदेश के बाद भोपाल व इंदौर पहुंचकर अपना नया पद संम्हाल लिया है।
अनुभवी है डा जायसवाल
ईएसआई के नये संचालक वेहतर अनुभवी वरिष्ठ चिकित्सक है और वह प्रख्यात शल्य क्रिया विशेषज्ञ हैं उनके संचालक बनने से प्रदेश के ईएसआई हास्पीटल व उनकी डिस्पेंसरियों की स्थिति में सुधार होगा और स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होगी। जिससे आम श्रमिक व कमजोर वर्ग के लोगों को संबंधित व आधुनिक उपचार मिल सकेगा। ज्ञातव्य है कि डा जायसवाल को मध्यप्रदेश शासन द्वारा उल्लेखनीय कार्यो पर 10 बार गणतंत्र दिवस व स्वाधीनता दिवस पर सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने अपने कार्यकाल में ग्वालियर ईएसआई हास्पीटल को आईएसओ सर्टिफिकेट भी मिल चुका है। डा जायसवाल के कर्मचारी राज्य बीमा सेवाओं का संचालक बनने पर प्रदेश भर के चिकित्सकों , अधिवक्ताओं समाज सेवी व श्रमिक संगठनों सहित पत्रकार संगठनों ने बधाई दी है।