सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं खेल: ऊर्जा मंत्री तोमर

- ऑल इंडिया पैरा आर्म रेसलिंग कप-2025 चैंपियनशिप के विजेताओं को ऊर्जा मंत्री  ने पुरस्कार बांटे
ग्वालियर ।  ग्वालियर आर्म रेसलिंग वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में मुरैना रोड स्थित अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र में दो दिवसीय ऑल इंडिया पैरा ऑर्म रेसलिंग कप-2025 का आयोजन किया गया। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री तोमर ने कहा कि खेल इंसान को शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ रखने के साथ ही सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए हर व्यक्ति को कोई न कोई खेल अवश्य अपनाना चाहिए। 
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रो पंजा लीग के फाउंडर एवं फिल्म अभिनेता परवीन डबास, जीवाजी विश्वविद्यालय कार्य परिषद सदस्य प्रदीप शर्मा एवं श्रीराम कॉलेज के डायरेक्टर हरेंद्र शर्मा विशिष्ट अतिथि थे। मंत्री तोमर ने कहा कि खेल का जीवन में बहुत बड़ा महत्व होता है। खेल के जरिए आप न सिर्फ अपना और देश का नाम रोशन कर सकते हैं, बल्कि खेल निजी जीवन के लिए भी फायदेमंद होता है। उन्होंने कहा कि खेल इंसान को भावनात्मक तौर पर मजबूत बनाते हैं और आपके अंदर छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान करते हैं। श्री तोमर ने कहा दिव्यांग खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा से समाज को नई दिशा दे रहे हैं और स्वयं की अलग पहचान स्थापित कर रहे हैं। प्रदेश सरकार दिव्यांग खिलाड़ियो के सहयोग के लिये कटिबद्ध है। प्रतियोगिता के कोऑर्डिनेटर मनीष मौर्य ने विजयी प्रतियोगियों की जानकारी दी और आगामी कार्यक्रम के बारे में बताया। प्रतियोगिता में 20 राज्यों के 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। आठों कैटेगिरी के विजयी प्रतियोगियों को श्रीराम कॉलेज की ओर से 10-10 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। अतिथियों ने विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कार प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान प्रतियोगिता में सहयोग करने वालों स्वयं सेवियों और संस्थाओं के प्रमुखों को भी पुरस्कृत कर स्मृति चिंह प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन दीपक डामौर एवं आभार प्रदर्शन सचिव डॉ. आदित्य सिंह भदौरिया ने किया। 

ये रहे विजेता
सुश्री पीहू श्रीमंत झा, सुश्री परलीन कौर पंजाब, टिकेश्वर दादसेना, चैंपियन ऑफ चैंपियन सुश्री रजनी प्रजापति ग्वालियर, सुश्री गोरी पटेल गुजरात, रोहित सिंह, निरंजन गुर्जर तथा चैंपियन ऑफ चैंपियन श्रीयुत श्रीनिवास बीवी कर्नाटक ।

posted by Admin
302

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->