आरसीसी भोपाल, सिंगरौली कारपोरेशन, इंदौर की टीम सेमीफाइनल में
- राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का समापन 4 जनवरी को
ग्वालियर। महापौर खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में शुक्रवार को 28 मैच खेले गए। जिसमें आरसीसी भोपाल, सिंगरौली कारपोरेशन एवं इंदौर जिले की टीम सेमी फाइनल में पहुंच गई तथा मैच का चैथा क्वार्टर फाइनल मैच भिण्ड एवं ग्वालियर के बीच खेला जाएगा। इस मैच में जो टीम जीतेगी वह 4थी सेमीफाइनल टीम होगी। फाइनल मैच एवं समापन समारोह 4 जनवरी को आयोजित होगा। जिसमें प्रातः 11ः30 बजे समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी खेल सतपाल सिंह चैहान ने बताया कि नगर निगम द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता फूलबाग मैदान पर आयोजित की जा रही है। जिसमें प्रदेशभर की 56 टीमों ने भाग लिया है। फूलबाग मैदान पर खेले जा रहे कबड्डी प्रतियोगिता में युवा खिलाडियों द्वारा शानदार खेल का प्रदर्शन किया जा रहा है। फूलबाग मैदान में चार ग्राउंड बनाए गए है। जिसमें 56 टीमों को 4 पूल में बांटा गया है। प्रत्येक पूल में 14 टीमों में बांटा गया है। कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान सभी जिलों के खिलाड़ियों द्वारा उत्साह से भाग लिया जा रहा है और गुनगुनी धूप के बीच कबड्डी के दांव पेंच देख रहे दर्शक भी खिलाडियों की खेल भावना से गद-गद हो गए। सहायक खेल अधिकारी अयोध्याशरण शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन आज 4 जनवरी को प्रातः 11ः30 बजे किया जाएगा। समापन अवसर पर महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार, सभापति मनोज सिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष हरिपाल, उपनेता सत्तापक्ष मंगल यादव, खेल प्रभारी श्रीमती मोनिका मनीष शर्मा उपस्थित रहेंगे। सहायक खेल अधिकारी सुश्री विजेता सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता की विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार तथा तृतीय एवं चतुर्थ स्थान की टीमों को पुरस्कार एवं सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।