सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों ने देखा जिओ साइंस म्यूजियम
ग्वालियर। महाराज बाड़ा पर बनाए गए भारत के प्रथम जिओ साइंस म्यूजियम का सरस्वती शिशु मंदिर चिटनिस की गोठ के छात्र-छात्राओं ने भ्रमण किया।
प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर चिटनिस की गोठ सुरेंद्र मोरी ने बताया कि शनिवार को विद्यार्थियों को जियो साइंस म्यूजियम का भ्रमण कराया। विद्यार्थियों को जियो साइंस म्यूजियम में पृथ्वी की उत्पति, पृथ्वी पर पाए जाने वाले रत्न, डायनासोर के अंडे आदि देखने को मिले। जिसे देखकर सभी आश्चर्यचकित हुए। जिओ साइंस म्यूजियम को देखकर बच्चे बहुत ही प्रसन्न हुए और उन्होंने इस म्यूजियम के माध्यम से ज्ञान प्राप्त किया।