प्रोफेसर, कर्मचारियों का शाल श्रीफल पुष्पमाला पहनाकर किया सम्मानित
नौगांव / छतरपुर| शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय सभागार में वर्ष 1990- 91 बैच के सिविल इंजीनियर इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल के भूतपूर्व छात्रों का 34 वर्ष पुराने छात्रों का एक स्नेह मिलन समारोह का आयोजन विद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया जिसमें इस विद्यालय से अध्ययन करने के बाद भारत देश के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न राज्यों में अपनी पहचान बनाने वाले इंजीनियर विद्यार्थियों ने देश में अनेक क्षेत्र में अद्भुत कार्य किए हैं । ऐसे सभी विद्यार्थियों को एक माला के रूप में संग्रह करने सुंदर रूप देने वाले श्री सी एम श्रीवास्तव 96 सनसिटी एम पी 2 इंदौर में रहते हुए उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन से वर्तमान समय तक जिस प्रकार से माता-पिता गुरु परंपरा का निर्वहन किया आज वह इंदौर में एक उद्योगपति के रूप में अपनी पहचान बन चुके हैं और उन्होंने ही, अपने उसे समय की बैच के सभी विद्यार्थियों को जो वर्तमान में भारत देश में विभिन्न पदों पर और अनेक उद्योग के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त कर चुके हैं एकत्रित करने का काम किया है ।भूतपूर्व विद्यार्थियों ने शासकीय पॉलिटेक्निक के शिक्षण संस्थान के सभी प्रोफेसर कर्मचारियों का शाल श्रीफल पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित कर ऐतिहासिक कार्य किया है ।
उपरोक्त विचार शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय संस्था के वर्तमान प्राचार्य श्री सत्य प्रकाश अहिरवार जी ने भूतपूर्व विद्यार्थियों के सम्मान में रखते हुए कहा कि हमें आज गौरव हो रहा है कि हमारे भारत की संस्कृति संस्कार जीवित हैं और विद्यार्थियों में यह संस्कार ग्रहण करने का एक अवसर ऐतिहासिक कार्यक्रम होने जा रहा है । उन्होंने बताया हमारे पास दो महीने पहले सी एम श्रीवास्तव एवं देवेंद्र कुमार सोनी महाविद्यालय पहुंचे और उन्होंने अपने मन की बात करते हुए कहा कि हम इस विद्यालय के विद्यार्थी रहे हैं वर्तमान में इस महाविद्यालय के विद्यार्थी भारत देश के विभिन्न क्षेत्रों में उच्च पदों पर पहुंच गए हैं, अनेक विद्यार्थी उद्योगपति व्यापार में संलग्न हैं और एक स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन करना चाहते हैं उसमें विद्यालय परिवार की सहमति की आवश्यकता है । जिस पर संस्था प्राचार्य श्री सत्य प्रकाश जी एवं पूर्व संस्था प्रिंसिपल श्री डी आर अहिरवार श्री संतोष कुरील ने दोनों लोगों की बातों को गंभीरता से लेते महाविद्यालय में पदस्थ सभी प्रोफेसर का कर्मचारियों की मीटिंग लेकर के इस कार्यक्रम को 9 नवंबर 2024 को आयोजित करने पर अंतिम निर्णय लिया ।
इस कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले भूतपूर्व विद्यार्थियों के स्वागत के लिए विद्यालय परिवार के मुख्य द्वार से सभागार सभा कक्ष तक वंदनवार पुष्मालाओं की विभिन्न स्वागत द्वार बनाए गए बैंड बाजा के साथ विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेश द्वार से प्रवेश करते हुए लगभग 200 विद्यार्थियों ने अपने वरिष्ठ आदरणीय बड़े भाइयों का स्वागत करते हुए गुलाब की वर्षा की और सभा का क्षेत्र ले गए जहां उनका पुष्प माला पहनकर पुष्प वर्षा का स्वागत किया कार्यक्रम में सभी का परिचय सम्मेलन हुआ विचारों का आदान-प्रदान तथा अपने अनुभव शेयर किए गए जिसमें प्रमुख रूप से डॉक्टर लव कुमार मिश्रा सुधीर जैन जगमोहन पांडे मनोज कुमार गुप्ता कमल नारायण अनिल कुमार गुप्ता ए एस बघेल राजेश चतुर्वेदी डीके सोनी ओंकार सिंह रजनी सोनी संदीप रावत ने अपने-अपने विचार रखें ।
शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के भोजपुरी छात्र श्री इकबाल गौरी ने अपने विद्यार्थी जीवन से लेकर अपने प्रगति के पद को विस्तार से बताते हुए कहा कि कोई भी काम असफल नहीं होता है सफलता प्राप्त करने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी में लग्न में मेहनत की आवश्यकता होती है उन्होंने कहा है कि मैं जब विद्यार्थी था कभी सोचा नहीं था और आज भारत सरकार के एफसीआई मंत्रालय में वह सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं इसी प्रकार से राजेश चतुर्वेदी ने अपने जीवन के अनुभव बताते हुए प्रकृति की ओर जाने वाले अनुभव शेयर किया रजनी सोनी ने बताया कि वह जीवन में असफलता का नाम नहीं देखा है मेहनत करते हुए सफलताओं के कदम बढ़ाते गए और आज वह अपने मुकाम में पहुंचकर हजारों लोगों को रोजगार दे रहे हैं ।
इस कार्यक्रम में बाहर से पधारी अतिथियों के प्रमुख रूप से आयोजन समिति के सी एम श्रीवास्तव के विचारों से सूझबूझ से और अनुभव से यह कार्यक्रम सफल हो सका इसलिए नौगांव नगर की ओर से उनका समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने शॉल श्रीफल पुष्माला से सम्मान किया और अपने विचार रखते हुए कहा कि यह पहले इतिहास है जब शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है और इसकी शुरुआत बहुत अच्छी शुरू हुई है जिसमें भारतीय संस्कृति संस्कार नैतिक शिक्षा का उदय हुआ है लोगों को इस कार्यक्रम से प्रेरणा मिलेगी । इस अवसर पर भूतपूर्व छात्र रहे सभी अतिथियों ने संस्था में उपस्थिति लगभग 20 छात्राओं से प्रश्नोत्तरी भी की और उन्हें मार्गदर्शन दिया ।
एनसीसी ऑफिसर डी आर अहिरवार ने बताया कि पुष्पेंद्र राजपूत एनसीसी कैडेट को अंडर ऑफिसर की रैंक पहनाई गई संस्था के दो कर्मठ कर्मचारी बिंदा रैकवार चपरासी एवं श्याम लाल विश्वकर्मा चपरासी को विशिष्ट पुरस्कार दिया गया| इस कार्यक्रम के दौरान संस्था के प्राचार्य सत्य प्रकाश अहिरवार, विभाग अध्यक्ष आरके गोस्वामी, डी आर अहिरवार, एनसीसी ऑफिसर श्रीमती रीता सोनी, शैलेश गुप्ता, व्याख्याता श्रीमती ऋतुराज कठेल, श्रीमती अनामिका चौरसिया, अमित जाटव, संदीप जाटव, सत्येंद्र सिंह यादव, श्रीमती आभा गुप्ता, प्रयोगशाला तकनीशियन डीके दुबे, डीके सारोठिया, परमलाल अहिरवार, यूएस शुक्ला, संदीप कुमार, आरके मिश्रा, हरप्रसाद अहिरवार, राहुल सिंह परिहार, ,श्रीमती आभा गुप्ता एवं सारोठिया संतोष कुरील, कैप्टन डी आर अहिरवार उपस्थित थे ।