तानसेन नगर औद्योगिक क्षेत्र तक मोनो पोल स्थापित किया जाये: MPCCI
ग्वालियर। शहर का प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र “तानसेन नगर औद्योगिक क्षेत्र” (बिरला नगर) जिसमें लगभग 200 औद्योगिक इकाईयाँ स्थापित/संचालित हैं । इस औद्योगिक क्षेत्र में आए दिन विद्युत ट्रिपिंग की समस्या का सामना औद्योगिक इकाईयों को करना पड़ रहा है, जिससे उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव भी पड़ रहा है । इस समस्या का प्रमुख कारण पक्षी, गिलहरी एवं पेड़ों के पत्तों का लाइन से टकराना है । इस समस्या के स्थाई समाधान हेतु चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा विगत् 30 सितम्बर को जिलाधीश एवं महाप्रबंधक (शहर वृत्त), म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि., ग्वालियर को पत्र प्रेषित करते हुए औद्योगिक क्षेत्र तक ‘मोनो पोल’ स्थापित किए जाने की माँग की गई थी ।
अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष-हेमन्त गुप्ता, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा 30 सितम्बर को जिलाधीश, ग्वालियर एवं महाप्रबंधक, म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि., ग्वालियर को पत्र प्रेषित कर तत्संबंध में माँग की गई थी ।पदाधिकारियों ने महाप्रबंधक (शहर वृत्त), म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि. द्वारा उप महाप्रबंधक (उच्च दाब संधारण शहर संभाग) को स्थल का भौतिक निरीक्षण कर, टीप सहित निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने हेतु निर्देशित किए जाने की कार्यवाही पर संतोष व्यक्त करते हुए, उक्त कार्य यथाशीघ्र ही पूर्ण होने की आशा व्यक्त की है।