खेल की तरह करें स्वच्छता के प्रति जागरुक : निगमायुक्त
2018-11-14 19:09:13 69
ग्वालियर । स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के लिए शहर के सभी वर्गो के सभी नागरिकों का सहयोग आवश्यक है। इसके लिए शहर के जितने भी खेल संगठन हैं वह सभी खेल की तरह ही टीम भावना के साथ अपना दल बनाकर शहर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करें तथा साप्ताहिक रुप से नियमित विशेष अभियान चलाकर शहर में स्वच्छता की अलख जगाएं तथा यूथ की शक्ति को स्वच्छता के अभियान में लगाएं। उक्ताशय के विचार निगमायुक्त विनोद शर्मा ने शहर के विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारियों एवं खिलाडियों के साथ आयोजित स्वच्छता जागरुकता कार्यशाला को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के लिए आमजनों को जागरुक करने हेतु आयोजित कार्यशाला के तहत बुधवार को स्वच्छता जागरुकता कार्यशाला का आयोजन बालभवन के टीएलसी में किया गया। कार्यशाला में नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा, सीईओ स्मार्ट सिटी महीप तेजस्वी, उपायुक्त देवेन्द्र सुन्दरियाल, ब्रांड एम्बेसडर स्वच्छता अभियान पवन दीक्षित, गिरीश शर्मा, दीपक पमनानी सहित जीवाजी विश्वविद्यालय के खेल प्रशासक केशव सिंह गुर्जर, दर्पण खेल संस्थान के तरनेश तपन, शत्रुघन सिंह जादौन, सुश्री विजेता सिंह, निगम के खेल अधिकारी बृजकिशोर त्यागी सहित शहर की विभिन्न खेल संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यशाला को संबोधित करते हुए निगमायुक्त विनोद शर्मा ने सभी खेल प्रशासकों एवं पदाधिकारियों से आग्रह किया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में शहर की स्वच्छता रैंकिंग को लेकर प्रतियोगिता है तथा किसी भी प्रतियोगिता का महत्व खिलाडियों से ज्यादा कौन समझ सकता है। इसलिए अपने ग्वालियर को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल लाने के लिए शहर के सभी खेल संगठनों एवं खिलाडियों को कमान संभालनी होगी।