ये क्या बोल बैठे दिग्गी राजा रिटायरमेंट पर
2018-02-14 12:35:28 635

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के रिटायरमेंट को लेकर कयासों का दौर चल ही रहा था, इसी बीच आये उनके एक बयान ने सारे कयास ही बदल दिए हैं। उनकी नर्मदा यात्रा समापन की ओर है। सांध्यदेश डाॅट काॅम के अनुसार इससे पहले उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि राजनेता हूं, परिक्रमा के बाद पकौड़े नहीं तलूंगा। अब इस बयान के अर्थ निकाले जा रहे हैं।
दिग्विजय सिंह ने जब परिक्रमा शुरू की थी, मप्र की कांग्रेस में सीएम कैंडिडेट घोषित किए जाने की प्रक्रिया चल रही थी। उम्मीद थी कि गुजरात चुनाव से फुर्सत होते ही राहुल गांधी मप्र के लिए घोषणा कर देंगे, परंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ।परिक्रमा के दौरान दिग्विजय ने 90 विधानसभाओं में संपर्क किया। वही लोगों से बातचीत की और हालचाल जाने। इस परिक्रमा से उनकी हिंदू विरोधी इमेज तो टूट ही गई। सांध्यदेश डाॅट काॅम के अनुसार पूरी परिक्रमा के दौरान टिकट के दावेदार उनके आसपास नजर आए। उन्होंने भी किसी के कान में कुछ कहा तो किसी को सार्वजनिक रूप से आशीर्वाद भी दिया। बताया जा रहा है कि परिक्रमा पूर्ण होते ही वो मध्यप्रदेश में दूसरी यात्रा शुरू करेंगे। यह मप्र के हर जिले में जाएगी और पूरी तरह से राजनीतिक होगी। कुल मिलाकर मप्र में कांग्रेस का फैसला वही होगा जो दिग्विजय सिंह चाहेंगे।
Latest Updates
खेल
-
वार्ड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट 16 मई से,19 वार्डों से बनेगी 100 टीमें
2018-04-24 17:58:42 107 Read More...