ग्वालियर। फिजीकली चैलेन्जड क्रिकेट एसोशिएशन फाॅर इंडिया के संयोजन में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर 2 एवं 3 दिसम्बर 2019 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश की दिव्यांग क्रिकेट टीम दिनांक 01 दिसम्बर 2019 रविवार को सचखण्ड एक्सपे्रस से रवाना होगी।
यह जानकारी निशक्तजन खेल एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दीपक सचेती एवं सचिव संजय सिंह तोमर ने संयुक्त प्रेसविज्ञप्ति में देते हुए बताया कि फिजीकली चैलेन्जड क्रिकेट एसोशिएशन फाॅर इंडिया के संयोजन में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर 2 एवं 3 दिसम्बर 2019 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश टीम राजगढ के सचिन सिसोदिया की कप्तानी में खेलेगी। टीम में रामनिवास सिंह उपकप्तान , योगेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रतीक द्विवेदी, शिवांशु शर्मा ग्वालियर, गोपाल सिंह रीवा, सुनील गुर्जर, राकेश यादव राजगढ, अर्शलीन भाटिया इंदौर, शिवम राठौर शहडोल, राजेश गुर्जर मुरैना, संजीव साहू रायसेन, आकाश यादव भोपाल, गोविंद भदौरिया भिण्ड एवं सूरज सोनिवाल बालाघाट शामिल हैं। टीम के कोच शिवराज सिंह तोमर एवं मैनेजर प्रदीप भदौरिया होगें।