ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में लगभग 62.13 प्रतिशत मतदान

ग्वालियर | ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में सांसद चुनने के लिए मंगलवार 7 मई को हुए मतदान में कुल 21 लाख 54 हजार 601 मतदाताओं में से 13 लाख 38 हजार 708 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया । इस प्रकार ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में लगभग 62.13 प्रतिशत मतदाताओं ने ई.वी.एम. मशीन में बटन दबाकर अपनी पंसद के लोकसभा सदस्य चुनने के लिए मत दर्ज कराये। ग्वालियर जिले का मतदान प्रतिशत लगभग 61.25 रहा है। 
ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत ग्वालियर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र डबरा में रहा। यहाँ 66.60 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। सबसे कम मतदान प्रतिशत विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व में रहा। यहां 55.14 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। ज्ञात हो ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में ग्वालियर जिले की सभी 6 विधानसभा क्षेत्र (ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर दक्षिण, भितरवार व डबरा) तथा शिवपुरी जिले के करैरा व पोहरी विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में कुल 13 लाख 38 हजार 708 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है, इनमें 7 लाख 34 हजार 814 पुरुष मतदाता, 6 लाख 3 हजार 873 महिला मतदाता एवं 21 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। 
ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले के विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण के अंतर्गत 2 लाख 55 हजार 308 मतदाताओं में से एक लाख 65 हजार 178 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर के अंतर्गत 3 लाख 3 हजार 236 मतदाताओं में से एक लाख 78 हजार 130, विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व में 3 लाख 27 हजार 973 मतदाताओं में से एक लाख 80 हजार 860 मतदाताओं ने वोट डाले। विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर दक्षिण के अंतर्गत 2 लाख 61 हजार 472 मतदाताओं में से एक लाख 62  हजार 809, विधानसभा क्षेत्र भितरवार में 2 लाख 47 हजार 826 मतदाताओं में से एक लाख 54 हजार 835 एवं विधानसभा क्षेत्र डबरा (अजा) के अंतर्गत 2 लाख 44 हजार 729 मतदाताओं में से एक लाख 62 हजार 980 मतदाताओ ने  वोट डाले। जिले के कुल मतदाताओं में 55 अन्य (थर्ड जेण्डर) मतदाता शामिल हैं। इनमें से 18 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। 
ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शामिल शिवपुरी जिले के करैरा (अजा) विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 67 हजार 661 मतदाताओं में से एक लाख 77 हजार 325 मतदाताओं ने वोट डाले। इसी तरह पोहरी विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 46 हजार 396 मतदाताओं में से एक लाख 56 हजार 591 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इन दोनों विधानसभा क्षेत्र के 9 थर्ड जेंडर मतदाताओं में से 3 थर्ड जेंडर मतदाताओं ने वोट डाले। 

ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में विधानसभा क्षेत्रवार मतदान का प्रतिशत 
क्र. विधानसभा क्षेत्र पुरूष महिला कुल
1. 14 - ग्वालियर ग्रामीण  67.52 61.44 64.70
2. 15 – ग्वालियर  60.41 56.88 58.74
3. 16 – ग्वालियर पूर्व  57.01 53.05 55.14
4. 17 – ग्वालियर दक्षिण  65.05 59.30 62.27
5. 18 – भितरवार  63.35 59.29 62.48
6. 19 – डबरा (अजा) 69.97 62.87 66.60
7. 23 – करैरा (अजा) 68.93 63.21 66.25
8. 24 – पोहरी  65.64 61.18 63.55
कुल योग 64.61 59.36 62.13

posted by Admin
61

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->