अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू, मनीग्राम बैस कैंप में लगेगा भंडारा

ग्वालियर। श्री बाबा बर्फानी हर हर महादेव सेवा समिति ग्वालियर का इस बार तीसरा विशाल भंडारा मनीग्राम बैस कैंप में लगेगा। सोमवार से अमरनाथ यात्रा के लिए अग्रिम पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू हो गई। देश के 4 बैंकों की 540 शाखाओं और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर श्रद्धालु पंजीकरण करा सकेंगे। 13 वर्ष से कम और 70 वर्ष से अधिक आयु के किसी श्रद्धालु का पंजीकरण नहीं होगा। छह सप्ताह से अधिक गर्भवती महिला को भी यात्रा के लिए पंजीकृत नहीं किया जाएगा। 29 जून से शुरू हो रही यात्रा रक्षाबंधन वाले दिन 19 अगस्त को संपन्न होगी। 
बता दें कि अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और यस बैंक की 540 शाखाओं में पंजीकरण होगा। श्रद्धालुओं को प्रत्येक आवेदन करने वाले की फोटो, यात्रा पंजीकरण की 250 रुपये प्रति यात्री फीस, ग्रुप लीडर का नाम, मोबाइल फोन नंबर और ईमेल सहित पता चाहिए। पोस्टल चार्जेस एक से पांच श्रद्धालुओं के 50 रुपये, छह से लेकर 10 तक के 100 रुपये, 11 से 15 तक के 150 रुपये, 16 से 20 तक के लिए 200 रुपये, 21 से 25 के लिए 250 रुपये और 26 से 30 के लिए 300 रुपये होंगे। यात्रा पंजीकरण फीस व पोस्टल चार्ज श्री अमरनाथ जी श्राइन के मुख्य अकाउंट अधिकारी के नाम भेजने होंगे। पंजीकरण के लिए आठ अप्रैल के बाद का स्वास्थ्य प्रमाणपत्र वैध माना जाएगा।
चारधाम यात्रा के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू
उत्तराखंड के चार धाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। वेबसाइट, एप, वाट्सएप व टोल फ्री नंबर के माध्यम से तीर्थयात्री पंजीकरण करा सकेंगे। केदारनाथ धाम - 10 मई, यमुनोत्री - 10 मई, गंगोत्री - 10 मई, बदरीनाथ धाम - 12 मई को कपाट खुलेंगे। अगर कोई व्यक्ति चारधाम की यात्रा पर जाना चाहता है तो उसको सबसे पहले पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर लॉगिन कर पंजीकरण करना होगा। इसके अलावा व्हाट्सएप नंबर-8394833833 पर (यात्रा) लिख कर मैसेज करके भी पंजीकरण कर सकते हैं। जो यात्री वेबसाइट पर पंजीकरण नहीं कर पाते हैं, उनके लिए पर्यटन विभाग ने टोल फ्री नंबर- 0135-1364 पर कॉल करने पर पंजीकरण की सुविधा दी है। साथ ही स्मार्ट फोन पर मोबाइल एप से पंजीकरण कर सकते हैं।  

posted by Admin
50

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->