नववर्ष पर शराब पीकर वाहना चलाया तो पुलिस पहुंचायेगी हवालात
- ब्रेथ एनालाइजर से होगी जांच, पुलिस टीमें सड़कों पर उतरी
ग्वालियर। नववर्ष के अवसर पर यदि वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाएंगे तो पुलिस उन्हें हवालात पहुंचायेगी। पुलिस ने शराबियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये अपनी तैयारियां शुरू कर दी है और इसके लिये ढाई दर्जन से ज्यादा सदस्यों की पुलिस की टीम ब्रेथ एनालाइजर से शहरभर में शराबियों की जांच करेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर ड्रंक एंड ड्राइव की रोकथाम के लिए पुलिस का विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए 35 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों की विशेष टीम गठित कर उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम में ब्रेथ एनालाइजर के उपयोग संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस टीमें शहर के प्रमुख चौराहों, हाईवे एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में हाथ एनालाइजर से सघन चेकिंग करेगी। शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरस्पीडिंग एवं बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि नागरिक सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण तरीके से नववर्ष का स्वागत कर सकें।
शनिवार को डीएसपी यातायात अजीत सिंह चौहान, थाना प्रभारी यातायात कम्पू निरीक्षक के.पी. एस. तोमर, थाना प्रभारी यातायात झांसी रोड निरीक्षक धनंजय शर्मा एवं थाना प्रभारी गोला का मंदिर सूबेदार अभिषेक रघुवंशी द्वारा पुलिस टीम को ब्रेथ एनालाइजर के उपयोग का विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि शराब पीकर वाहन चलाने पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कोर्ट द्वारा न्यूनतम 10 हजार का जुर्माना एवं अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी।