मेले में झूले पर स्टंट, युवक का पिलर से सिर टकराया!

- वीडियो कहां और कब का, अभी पुष्टि नहीं 
ग्वालियर। एक युवक का नाव झूले में स्टंट करते और फिर पिलर से टकराने का वीडियो सामने आया है। युवक नाव झूला पर चढ़कर स्टंट कर रहा था। इस दौरान उसका सिर तेजी से पिलर से टकराया। इस दौरान उसे झूले पर बैठे लोगों ने संभालकर अंदर बैठा लिया। वीडियो ग्वालियर व्यापार मेले का बताया जा रहा है। यही वीडियो सिंगरौली के विंध्यनगर मेले का बताकर भी सोशल मीडिया पर चल रहा है। घटना कब और कहां की है, पता नहीं चल सका है। मामले में कोई शिकायत नहीं हुई है। झूला लगाने वाली एसोसिएशन इसे पुराना वीडियो बता रही है और दावा कर रही है कि मेले में अभी झूले शुरू भी नहीं हुए हैं। जबकि हकीकत यह है कि मेले में झूले चल रहे हैं।
मेले में झूला लगाने वालों का साफ कहना है कि यह ग्वालियर का वीडियो नहीं है, लेकिन ग्वालियर मेले में हादसे के नाम से सोशल मीडिया पर चल रहा है। वहीं मेला प्रबंधन इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। इस वायरल वीडियो को लेकर मेला में चर्चा है और लोग डरे हुए हैं, लेकिन सच्चाई का पता नहीं चल सका है। यही वीडियो सिंगरौली के विंध्यनगर मेले का भी बताया जा रहा है। वहां से भी इस वीडियो को वायरल किया गया है, लेकिन वहां के मेला प्रशासन ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है। सामने आए वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि युवक नाव झूले के साइड में उसके पिलर से चिपक कर खड़ा हुआ है। जब झूला स्पीड पकड़ रहा था तो वह जोश में उस पर चढ़ता है। फिर झूले का पाइप पकड़कर एक हाथ लहराता है। तभी झूला पीछे की ओर तेजी से बढ़ता है तो युवक का सिर उस पिलर से टकरा जाता है जिस पर पूरा झूला टिका हुआ है। लोहे का पिलर काफी भारी होने के कारण युवक को सिर में चोट लगी। वह बाहर गिरने की बजाय अंदर ही बैठा रह गया। इस दौरान कुछ लोग चिल्लाते हुए सुनाई पड़ रहे हैं, इसे संभालो। यहां बता दें कि देश के ऐतिहासिक मेलों में शुमार ग्वालियर मेला दो दिन पहले ही शुरू हुआ है। मेले के झूला सेक्टर में काफी भीड़ होती है। पिछले साल झूले से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई थी। जांच हुई तो पता चला कि क्षमता से ज्यादा लोग झूले में बैठाए गए थे। वहीं सुरक्षा मानकों का पालन नहीं हो रहा था।

posted by Admin
23

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal