निगम अमले ने अवैध कॉलोनी पर की कार्रवाई, हटाया अवैध निर्माण
ग्वालियर। नगर निगम अमले ने शनिवार को बिना अनुमति एवं अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी पर कार्रवाई की। शनिवार को निगम ने वार्ड 55 में अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई कर अवैध निर्माण हटाया।
भवन अधिकारी पवन शर्मा ने बताया कि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 55 स्थित अवाडपुरा क्षेत्र में डॉ बेदी एवं बिन्नू प्रताप द्वारा ग्राम गुड्डी के सर्वे क्रमांक 281, 283 एवं 288 पर बिना अनुमति अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इसकी खबर मिलते ही शनिवार को निगम अमले ने अवैध कॉलोनी में किए गए अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की। कार्यवाही में सिटी प्लानर महेंद्र अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी सौरभ शाक्य व मदाखलत अमला उपस्थित रहा। वहीं उपायुक्त सत्यपाल सिंह एवं मदाखलत अधिकारी रवि कुमार कोरी के नेतृत्व में दक्षिण विधानसभा अंतर्गत महाराज बाड़ा स्थित सुभाष मार्केट, टाउन हॉल, टोपी बाजार, नजरबाग मार्केट, छापाखना एवं गाँधी मार्केट पर यातायात अवरुद्ध कर रहे हाथ ठेले एवं फुटपथियों को निगम अमले ने हटाकर सामान जप्ती की कार्यवाही की। कार्यवाही में मदाखलत निरीक्षक विशाल जाटव एवं दल दक्षिण विधानसभा उपस्थित रहा।