ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार को खेल और सौहार्द का अनूठा संगम देखने को मिला, जब जीवाजी विश्वविद्यालय स्टाफ इलेवन और अशासकीय महाविद्यालय इलेवन संघ के बीच एक मैत्रीपूर्ण (फ्रेंडली) क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
मैच का शुभारंभ कुलगुरु प्रो. राजकुमार आचार्य ने स्वयं मैदान में उतरकर बल्लेबाजी करते हुए किया। इस अवसर पर कुलगुरु ने चौके, छक्के लगाए कुलगुरु की इस सहभागिता से खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला। उन्होंने खेल को टीम भावना, अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली के लिए आवश्यक बताते हुए ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित करने पर बल दिया। यह सब सरकार कुल सचिव डॉक्टर राजीव मिश्रा ने भी बढ़िया फील्डिंग की।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अशासकीय महाविद्यालय इलेवन संघ ने निर्धारित 16 ओवर में 90 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजों ने संयमित प्रदर्शन किया, जबकि स्टाफ इलेवन के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए रन गति पर नियंत्रण बनाए रखा।लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी विश्वविद्यालय स्टाफ इलेवन की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। टीम ने केवल 14 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच अपने नाम कर लिया। स्टाफ इलेवन के बल्लेबाजों ने आत्मविश्वास के साथ खेलते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय संघ और विश्वविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे