अग्र सेवा संस्थान कराएगा 29 एवं 30 जनवरी को विशाल सामूहिक ग्यारस उद्यापन कार्यक्रम
ग्वालियर। अग्र सेवा संस्थान के कोर ग्रुप की मीटिंग में , संस्था द्वारा दिनांक 29 एवं 30 जनवरी को,सिद्धबाबा की पहाड़ी मंदिर (मुरैना बाई पास रोड पर) ,सर्व समाज के 101 जोड़ों हेतु कराए जा रहे दो दिवसीय सामूहिक एकादशी उद्दीपन कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया।
संस्था द्वारा बताया गया यह कार्यक्रम सर्व समाज के लोगों के लिए आयोजित किया जा रहा है । विशेषकर ऐसे लोग जो संसाधनों के अभाव में चाहते हुए भी ग्यारस उद्यापन नहीं करा पा रहे हैं उनके लिए उद्धापन कराने का यह शुभ अवसर है । इस कार्यक्रम में 101 जोड़ों के भाग लेने हेतु व्यवस्थाएं की गई हैं । भाग लेने वालों को खाली हाथ आना है यानी उन्हें कोई भी व्यवस्थाएं नहीं करना है । कार्यक्रम की सारी व्यवस्थाएं जैसे पूजन, हवन, प्रसादी, दक्षिणा ,दान आदि की संपूर्ण व्यवस्था संस्था द्वारा की जा रही है। उद्घापन के इच्छुक लोगों से अपील की गई है कि वह इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु संस्था द्वारा जारी नंबरों 9229588842 , 9425114719 एवं 9691021512 पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं । रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026 रखी गई है।
इसमें वैसे तो इंडिविजुअल करने में लगभग काफी खर्च आता है क्योंकि संस्था संयुक्त रूप से करवाने का प्रयास कर रही है तो कम से कम खर्चे में अर्थात 25000 में सारी दान दक्षिणा खाने पीने का खर्च इत्यादि किया जाएगा केवल एकादशी का उद्यापन करने वालों को प्रोग्राम स्थल पर आना जाना एवं ठहरने का खर्चा स्वयं करना पड़ेगा इस खर्चे में संस्था का कोई रोल नहीं रहेगा। इस मीटिंग में अजय कुमार जैन ,श्री श्रीराम गोयल, अशोक गुप्ता, एस.एस.अग्रवाल, रविशंकर अग्रवाल, रवि गुप्ता , नवल किशोर गोयल ,नीलम गर्ग , ज्योति अग्रवाल, भारती अग्रवाल, प्रतिभा गुप्ता , दीपक बंसल, सोम अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल, रवि अग्रवाल ,दिनेश अग्रवाल PC Gupta Jiआदि ने समाज के सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वे अपना सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाएं ।