ग्वालियर स्मार्ट सिटी इन्क्यूबेशन सेंटर–श्रीराम कॉलेज के बीच एमओयू हस्ताक्षर, छात्रों को मिलेगा स्टार्टअप सपोर्ट

ग्वालियर| ग्वालियर स्मार्ट सिटी इन्क्यूबेशन सेंटर (G.Incube) एवं श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के मध्य MoU पर हस्ताक्षर किए गए। इस MoU का उद्देश्य छात्रों को स्टार्टअप, नवाचार एवं उद्यमिता के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना तथा उन्हें व्यावहारिक मंच उपलब्ध कराना है।
एमओयू के अंतर्गत छात्रों को इनक्यूबेशन सपोर्ट, मेंटरशिप, प्रशिक्षण कार्यक्रम, कार्यशालाएं एवं उद्योग विशेषज्ञों से जुड़ने के अवसर प्रदान किए जाएंगे, जिससे वे अपने स्टार्टअप विचारों को वास्तविक स्वरूप दे सकें। MoU पर G.Incube की ओर से प्रोजेक्ट डायरेक्टर गौरव शाक्य एवं श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट की ओर से डायरेक्टर जनरल डॉ. प्रेमानंद सिंह चौहान ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर G.Incube के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रांजल चतुर्वेदी, प्रोजेक्ट एसोसिएट सुश्री श्रुति अग्रवाल, श्रीराम कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, तथा कॉलेज के नोडल ऑफिसर एवं सीएसई विभागाध्यक्ष डॉ. फरिंद्र शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि यह साझेदारी छात्रों को केवल शैक्षणिक ज्ञान तक सीमित न रखते हुए उन्हें स्टार्टअप और नवाचार की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेगी। यह एमओयू शिक्षा एवं उद्योग के बीच समन्वय को और अधिक सशक्त बनाएगा।

posted by Admin
35

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal