ग्वालियर | पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर का कहना है कि बच्चे पढ़ाई के साथ खेलों को भी अपने जीवन में अपनाये। क्योंकि पढ़ लिखकर देश के विकास में योगदान कर सकते है, लेकिन खेलों के माध्यम से हम अपना पूरी दुनिया में रोशन कर सकते है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा है कि, देश के युवा खेलों के माध्यम से अपने स्कूल, गांव एवं शहर और देश का नाम रोशन करें। जिसको लेकर उन्होनें संपूर्ण भारतवर्ष में सांसद खेल महोत्सव प्रांरभ किया।
विधानसभा अध्यक्ष तोमर गुरूवार को लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक षिक्षण संस्थान (एलएनआईईपी) में सांसद खेल महोत्सव के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होनें विजेता एवं उप विजेता टीमों को पुरूस्कृत कर बधाई दी। सांसद खेल महोत्सव को संबोधित करते हुए सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि खेल महोत्सव में बच्चों के साथ-साथ बड़ी संख्या में भाग लिया है, यह सबके लिये अच्छी बात है। साथ ही उन्होनें कहा कि विजेता टीमों को संसद भवन और पर्यटकों स्थलों की सैर कराएगें। ग्वालियर में खेलों के बढ़ावा देने के लिये हर संभव प्रयास किया जायेगा। ताकि बच्चें खेलों में ग्वालियर का नाम रोशन कर सकें। सांसद खेल महोत्सव के क्रिकेट के सेमीफाईनल में भितरवार विधानसभा की टीम विजेता रही एवं ग्वालियर पूर्व विधानसभा की टीम उपविजेती रही। इस दौरान अतिथियों द्वारा विजेता क्रिकेट, कबडडी, खो-खो, बॉलीवॉल, बेसवॉल, फुटवॉल, रस्साकसी, योगासन, मैराथन, कुष्ती आदि खेलों के विजेता, उपविजेता खिलाड़ियों को ट्राफी, शील्ड, मेडल, ट्रैकशूट एवं नगद राशि से पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष शहर जयप्रकाश राजौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष ग्रामीण प्रेमसिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुंवर सिंह जाटव, पूर्व जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, पूर्व नगर निगम सभापति राकेश माहौर, जिला महामंत्री विनय जैन, विनोद शर्मा, रामेश्वर भदौरिया, अशोक जादौन, सुशील वर्मा आदि उपस्थित रहें।