“अपना दल (एस) मध्य प्रदेश का सातवां ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र 28 दिसंबर को”



 - पिछड़ा वर्ग मूल्यांकन एवं आरक्षण पर होगी गहन चर्चा

*भोपाल, * : अपना दल (एस) की मध्य प्रदेश इकाई राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के कुशल नेतृत्व में संगठन को निरंतर मजबूत करने की दिशा में सक्रियता से कार्य कर रही है। इसी कड़ी में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्य प्रदेश प्रभारी श्री आर.बी. सिंह पटेल के मार्गदर्शन में रविवार, 28 दिसंबर 2025 को सातवां ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जा रहा है। पिछड़ा वर्ग मूल्यांकन एवं आरक्षण विषय पर होने वाले इस सत्र में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेता अपने विचार साझा करेंगे। सत्र का संचालन राजनीतिक रणनीतिकार डॉ. अतुल मलिकराम करेंगे। 
सत्र में विशेष आमंत्रित अतिथियों के रूप में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग वित्त निगम के सदस्य श्री ओ.पी. कटियार, उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री श्रीमती रेखा पटेल तथा राष्ट्रीय सलाहकार एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश) श्री राजेंद्र पाल शामिल होंगे। इसके अलावा प्रशिक्षकों के रूप में राष्ट्रीय सचिव श्री सूर्यभान सिंह, राष्ट्रीय सचिव श्री कालका प्रसाद, राष्ट्रीय सचिव एवं आईटी सेल प्रभारी श्री विनोद गंगवार, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मंच श्रीमती दीपमाला कुशवाहा, पूर्व ज्यूरी मेंबर (पिछड़ा वर्ग मंत्रालय, मध्य प्रदेश) श्री मोहन नरवरिया तथा राष्ट्रीय महासचिव युवा मंच डॉ. अखिलेश पटेल अपने संक्षिप्त और प्रभावशाली वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे।
सत्र को लेकर राष्ट्रीय महासचिव व मध्य प्रदेश प्रभारी श्री आर बी सिंह पटेल ने कहा कि, "इस प्रकार के प्रशिक्षण सत्र पार्टी कार्यकर्ताओं को पिछड़े वर्ग के अधिकारों, आरक्षण नीतियों और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर जागरूक करने तथा संगठनात्मक मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अपना दल (एस) लगातार पिछड़े, दलित एवं वंचित वर्गों की आवाज को बुलंद करने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे आयोजन पार्टी की इस संकल्पना को और मजबूत बनाते हैं।"
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के तीसरे सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में अपना दल (एस) मध्य प्रदेश में भी संगठात्मक गतिविधियों को लगातार बल दे रहा है। पार्टी मध्य प्रदेश में सत्ता में सहभागिता का लक्ष्य लेकर चल रही है और यह सतत प्रशिक्षण सत्र उसी दिशा में एक कदम है।

posted by Admin
87

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal