आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर की छात्रा खिलाड़ी वैष्णवी शर्मा का भारतीय महिला टीम इंडिया में सिलेक्शन होने पर किया सम्मान


- अगर आप में जुनून और मेहनत करने की लगन है, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहींः खिलाड़ी वैष्णवी शर्मा

- आईटीएम यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने वैष्णवी शर्मा को शुभकामनाएं दी

ग्वालियर 17 दिसंबर 2025।
आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर के आईटीएम स्कूल आॅफ स्पोट्र्स एजुकेशन में बीपीईएस फस्र्ट ईयर की छात्रा खिलाड़ी वैष्णवी शर्मा (ग्वालियर निवासी) का भारतीय महिला टीम इंडिया में सिलेक्शन होने पर आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर में समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खिलाड़ी वैष्णवी शर्मा के पिता नरेंद्र शर्मा, आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर की चांसलर श्रीमती रुचि सिंह, प्रो-चांसलर डाॅ. दौलत सिंह चैहान, रजिस्ट्रार डाॅ. ओमवीर सिंह, आईटीएम स्कूल आॅफ स्पोट्र्स एजुकेशन के एचओडी डाॅ. विपिन तिवारी सहित विभिन्न विभागों में विभागध्यक्ष, डीन, एचओडी, प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर असिस्टेंट प्रोफेसर सहित आईटीएम यूनिवर्सिटी और आईटीएम ग्लोबल स्कूल के खिलाड़ी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर की उभरती क्रिकेटर वैष्णवी शर्मा को पहली बार भारतीय महिला टी-20 टीम में जगह मिली है। स्पिनर वैष्णवी का चयन श्रीलंका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए किया गया है। यह उपलब्धि आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर के साथ-साथ पूरे मध्य प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है। बता दें कि वैष्णवी शर्मा हाल ही में अंडर-19 महिला विश्व कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रही थीं। इसके अलावा उन्होंने सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। 
बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज 21 दिसंबर से शुरू होगी। पहला और दूसरा मुकाबला 21 और 23 दिसंबर को विशाखापट्टनम में, जबकि 26, 28 और 30 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में बाकी तीन मैच  खेले जाएंगे। यह सीरीज अगले साल इंग्लैंड में होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारी के रूप में देखी जा रही है।

अगर आप में जुनून और मेहनत करने की लगन है, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहींः खिलाड़ी वैष्णवी शर्मा
आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान सम्मानित होने के बाद खिलाड़ी वैष्णवी शर्मा ने कहा कि टीम इंडिया सिलेक्शन पर मुझे बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने बताया कि मेरा हरमनप्रीत कौर के साथ खेलना उनका सपना था जो अब पूरा होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस टी-20 में मैं इंडिया के लिए अपना बेस्ट दूंगी। उन्होंने कहा कि जब मैंने खेलना शुरू किया तब से मेरी एक ही इच्छा रही है कि मैं इंडिया के लिए खेलूं और इंडिया का नाम दुनिया में रोशन करूं। उन्होंने युवा छात्र-छत्राओं और खिलाड़ियों को संदेश देते हुए कहा कि हर किसी कि लाइफ में स्ट्रगल होता है। मैं इसे स्ट्रगल नहीं अप-डाउन कहती हूं। रही बात सक्सेस की तो जो हीरो होता है उसकी सक्सेस के पीछे जो पर्दे के पीछे होता उनका बड़ा हाथ होता है। जैसे कि मैरे माता-पिता और कोच का मुझे यहां तक पहुंचाने के पीछे हाथ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर आप में जुनून और मेहनत करने की लगन है, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। आत्मविश्वास रखें, निरंतर अभ्यास करें और अपने सपनों को कभी छोड़ें नहीं।
आईटीएम यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने वैष्णवी शर्मा को शुभकामनाएं दी
आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर के आईटीएम स्कूल आॅफ स्पोट्र्स एजुकेशन में बीपीईएस फस्र्ट ईयर की छात्रा खिलाड़ी वैष्णवी शर्मा (ग्वालियर निवासी) का भारतीय महिला टीम इंडिया में सिलेक्शन पर आयोजित सम्मान समारोह के दौरान वैष्णवी को शाॅल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर की चांसलर श्रीमती रुचि सिंह, प्रो-चांसलर डाॅ. दौलत सिंह चैहान, रजिस्ट्रार डाॅ. ओमवीर सिंह, आईटीएम स्कूल आॅफ स्पोट्र्स एजुकेशन के एचओडी डाॅ. विपिन तिवारी सहित आईटीएम यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने शुभकामनाएं दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। 

 
  

posted by Admin
60

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal