नोबल माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल में राज्य कराटे चैंपियनशिप का हुआ आयोजन

ग्वालियर। पाँचवीं जे के एस आई (JKSI) मध्यप्रदेश राज्य कराटे चैंपियनशिप 2025 का भव्य आयोजन नोबल माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल, भद्रौली, ग्वालियर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अलग अलग जिलों से आए लगभग 150 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम में गजेंद्र सिंह तोमर, सदस्य मुख्यमंत्री राज्य युवा सलाहकार परिषद मध्यप्रदेश, ब्रह्माकुमारीज संस्थान युवा प्रभाग (आर.ई.आर.एफ.) के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य एवं मोटिवेशनल स्पीकर बीके प्रहलाद भाई, भाजपा के पिछड़ावर्ग मोर्चा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, नोबल माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल डायरेक्टर सुनील कुमार, मुख्य आयोजक सूरज राठौड़ उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने कराटे के विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय स्तर पर हुए परिणामों में नोबल माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम स्थान, आर.एस. कॉन्वेंट स्कूल ने द्वितीय स्थान तथा बाल भवन 2 स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रेफरी की भूमिका में अनिकेत जोशी, तमन्ना राठौर, शिवांगी राठौर, गोलू शर्मा, संध्या लोधी, राधा एवं अभिषेक ने सराहनीय दायित्व निभाया। कार्यक्रम प्रबंधन की जिम्मेदारी डोगर कुशवाह सर, ललित शर्मा द्वारा कुशलतापूर्वक संभाली गई। कार्यक्रम में गजेन्द्र सिंह ने कहा कि खेल हमें मन से शक्तिशाली बनता है, खेल हमें टीम भावना सिखाता है,खेल हमें समाज के प्रति जिम्मेदारी सिखाता है, खेल हमें देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में बीके प्रहलाद भाई सभी खिलाडिओं को मोटिवेशन देते हुए खेल भावना से खेलते हुए सभी के प्रति प्रेम स्नेह रखना है और सकारात्मक कैसे रहना है उस पर प्रकाश डाला तथा कुछ रचनात्मक एक्टिविटी भी कराई। कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव ने अपनी शुभकामनायें देते हुए बच्चो को सुंदर प्रेरणाएं दी।
कार्यक्रम में स्कूल डायरेक्टर सुनील कुमार ने भी अपने विचार रखते हुए खेल का जीवन महत्व पर डाला और सभी बच्चो को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में नोबल माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर सुनील कुमार, स्कूल शिक्षक, प्रतियोगिता आयोजन समिति की आशिका राठौर एवं अजय शर्मा का विशेष योगदान रहा।  अंत में आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों, खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

posted by Admin
76

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal