LNIPE में चल रहे तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का समापन



“Ethical Implications of Artificial Intelligence in Sports” ने खेल जगत में भविष्य की नैतिक दिशा को दिया नया दृष्टिकोण

ग्वालियर, — लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (LNIPE), ग्वालियर में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “Ethical Implications of Artificial Intelligence in Sports” का आज सफल और गरिमामयी समापन हुआ। सम्मेलन ने खेलों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के उपयोग, पारदर्शिता, गोपनीयता, डेटा नैतिकता तथा नीति-निर्माण के जटिल पहलुओं पर गहन एवं सार्थक विमर्श का मंच प्रदान किया।
समापन समारोह में 
 मुख्य अतिथि 
प्रो. कल्पना शर्मा, माननीय कुलपति, LNIPE
विशिष्ट अतिथि एवं वरिष्ठ नेतृत्व
डॉ. मनमोहन परिड़ा
डॉ. यतेन्द्र कुमार सिंह, रजिस्ट्रार, LNIPE
डॉ. निमाई परमार, Middlesex University, UK
प्रो. जोसेफ सिंह, डीन अकादमिक्स, LNIPE
इन सभी ने अपने वक्तव्यों में कहा कि सम्मेलन खेल जगत के लिए एक “मील का पत्थर” सिद्ध होगा और भारत में AI-संचालित खेल प्रणालियों की नैतिक दिशा को सुदृढ़ करेगा।
अंतिम दिवस : नीतिगत एवं नैतिक चिंताओं पर गहन चर्चा
अंतिम दिन के तकनीकी सत्रों में विशेषज्ञों ने AI आधारित खेल विश्लेषण की जटिलताओं, चुनौतियों और अवसरों पर अपने विचार साझा किए।
कमोडोर पुष्पेन्द्र कुमार गर्ग (Retd.)
ने “Fairness and Bias in Competition Transparency, Athlete Privacy, and Data Ethics” पर बोलते हुए कहा कि खेल प्रदर्शन में AI के बढ़ते प्रभाव के बीच एथलीट के मानव अधिकार और निजता को सर्वोपरि रखना आवश्यक है।
श्री अक्षय त्यागी, महासचिव — Sports Performance Analysis Association of Bharat (SPAAB)
ने भारत में परफॉर्मेंस एनालिस्ट्स की बदलती भूमिका, SPAAB के मिशन तथा LNIPE जैसे प्रमुख संस्थानों के साथ सहयोग की संभावनाओं को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि AI आधारित खेल विश्लेषण को मानकीकृत करने में शैक्षणिक–औद्योगिक साझेदारी एक महत्वपूर्ण आधार है।

सम्मेलन प्रतिवेदन प्रस्तुत

सम्मेलन के आयोजन सचिव डॉ. वाई. एस. राजपूत ने तीन दिवसीय सम्मेलन के प्रमुख निष्कर्षों, शैक्षणिक उपलब्धियों, अंतरराष्ट्रीय सहभागिता तथा भविष्य की संभावनाओं का विस्तृत Report of the Conference प्रस्तुत किया। उन्होंने सभी विशेषज्ञों, प्रतिभागियों एवं आयोजन टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
सफल समापन — AI और भारतीय खेलों के भविष्य की नई दिशा
समापन समारोह उत्साह, नवाचार और नई उम्मीदों के साथ सम्पन्न हुआ। सभी प्रतिभागियों ने माना कि यह सम्मेलन खेलों में AI के नैतिक उपयोग, डेटा-सुरक्षा, तथा निष्पक्षता को नई दिशा देने वाला आयोजन सिद्ध होगा।
अंत में यह संदेश स्पष्ट रूप से सामने आया कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता और भारतीय खेल अब नैतिक मूल्यों के मजबूत आधार पर एक साथ आगे बढ़ने को तैयार हैं।

posted by Admin
49

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal