नई दिल्ली। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन ऑर्गेनाइजिंग कमिटी (एलओसी), बॉक्सिंग वर्ल्ड कप फाइनल राजेश भारद्वाज आज बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेजिडेंट और स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह, फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी प्रमोद कुमार और बीजिंग ओलंपिक में ऐतिहासिक प्रदर्शन कर देश को गौरवान्वित करने वाले पद्मश्री से सम्मानित बॉक्सर विजेंदर सिंह के साथ राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से मिले, इस मुलाकात के दौरान उनके साथ हाल ही में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं में पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली 4 महिला बॉक्सर भी शामिल थीं।
इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति ने पदक विजेता खिलाडियों की उपलब्धियों के लिए उनकी टीथ थपथपाई और भविष्य में और अच्छा करने की सीख दी, साथ ही राष्ट्रपति ने कहा कि आप लोग स्वर्ण पदक जीतकर लाओ तो आपका नाम तो रोशन होगा ही, साथ ही देश का नाम भी रोशन होगा। उन्होंने आशा जताई कि ये खिलाडी भविष्य में भी ऐसे ही देश का नाम रोशन करती रहेंगी। इस विशेष अवसर पर इन सभी ने भारत में बॉक्सिंग के विकास, खिलाडियों की आवश्यकताओं और भविष्य की योजनाओं पर अपना दृष्टिकोण और अनुभव साझा किए। प्रतिनिधिमंडल में भारतीय बॉक्सिंग की नई उभरती सितारें भी शामिल थीं जिन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम ऊँचा किया है। लिवरपूल वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप और ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली मिनाक्षी और जैस्मीन, वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत तथा वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली नूपुर और वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य तथा वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स में रजत पदक हासिल करने वाली पूजा रानी भी इस मुलाकात का हिस्सा बनीं। राष्ट्रपति ने इन सभी युवा खिलाडियों के साहस, अनुशासन और उपलब्धियों की भूरि भूरि प्रशंसा की और उन्हें देश का गौरव बताया।
राजेश भारद्वाज ने यह भी कहा कि यह अनुभव उन्हें प्रेरित करता है कि वे न केवल उत्कृष्ट आयोजन और संरचनात्मक विकास की दिशा में कार्य करें बल्कि खिलाडियों के प्रशिक्षण, पोषण, संसाधन और अंतरराष्ट्रीय अवसरों को बढ़ाने के लिए भी सतत प्रयत्नशील रहें। उनके अनुसार इस मुलाकात ने यह विश्वास और मजबूत किया है कि भारत विश्व खेल शक्ति के शिखर तक पहुँचने का सामर्थ्य रखता है और सही दिशा में संयुक्त प्रयासों के माध्यम से इस लक्ष्य को अवश्य प्राप्त किया जा सकता है। राजेश भारद्वाज ने बताया कि वे महामहिम राष्ट्रपति से दूसरी बार मिले हैं और यह सब श्री खाटू श्याम बाबा के आशीर्वाद का फल है।