लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (LNIPE), ग्वालियर मैं 10 से 12 दिसंबर तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन
लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (LNIPE), ग्वालियर द्वारा “Ethical Implications of Artificial Intelligence in Sports” विषय पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन खेल विज्ञान, खेल प्रबंधन, प्रशिक्षण, बायोमैकेनिक्स, मानसिक स्वास्थ्य और खेलों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के नैतिक उपयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित रहेगा।
इस सम्मेलन में देश–विदेश के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ, शोधकर्ता एवं प्राध्यापक प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। इसमें जापान, यूके, जर्मनी, मलेशिया सहित कई देशों के विशिष्ट वक्ता शामिल होंगे, जिनमें Mr. Takashi Fukushima, Dr. Nimai Parmar, Mr. Sachin Anchal, Mr. Sanand Salil Mitra, Dr. Peter Klein आदि प्रमुख हैं।
कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक श्री हरी रंजन राव, IAS, सचिव, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय हैं।
सम्मेलन के संरक्षक LNIPE की कुलपति प्रो. कल्पना शर्मा हैं।
सम्मेलन के संयोजक डॉ. यतेन्द्र कुमार सिंह, कुलसचिव (I/C), LNIPE हैं।
जबकि आयोजन सचिव की भूमिका डॉ. वाई.एस. राजपूत निभा रहे हैं।
सभी प्रेस एवं मीडिया प्रतिनिधियों से निवेदन हे कि रवींद्रनाथ टैगोर ऑडिटोरिया में पधार कर चल रहे आयोजन के प्रचार प्रसार में सहयोग प्रदान करें।
मुख्य विषय
सम्मेलन का मुख्य विषय है —
“Ethical Implication of Artificial Intelligence in Sports”
जिसके अंतर्गत निम्न उप-विषय शामिल हैं—
AI-driven physiological monitoring
Athlete mental health and cognitive training
Biomechanical data and performance ethics
AI-supported training systems
Fair play and governance
Privacy & data protection
Doping and enhanced training
Injury prediction & athlete welfare
Refereeing and officiating
Mental health impact
Mode of Presentation
Oral Presentation
Poster Presentation
Panel Discussion