हॉकी प्रतियोगिता: एस.सी. आर. रेलवे एवं एन सी आर प्रयागराज सेमीफाइनल में
ग्वालियर। 84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हाॅकी प्रतियोगिता के 7वे दिन एस.सी. आर. रेलवे एवं एन सी आर प्रयागराज की टीम ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
उपायुक्त सह खेल अधिकारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि रेलवे हाॅकी स्टेडियम लोको हजीरा के हरे-भरे मैदान पर आयोजित की जा रही 84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हाॅकी प्रतियोगिता के 7वे दिन पहला क्वार्टर फाइनल मैच एस.सी. आर. रेलवे एवं इंडियन नेवी के मध्य हुआ। मैच मिनट दर मिनट रोमांचक होता गया। दोनो टीमों की ओर से धडाधड गोल हो रहे थे और दोनो टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ पाॅच-पाॅंच गोल मारे और मुकाबला बराबरी पर छूटा। अब मैच का परिणाम सूट आउट से आने के लिये पूरा स्टेडियम रोमांचित हो गया। सूट आउट मंे एस.सी.आर. रेलवे ने मुकाबला 4-3 से अपने नाम किया। एस.सी.आर. की टीम से सभी पाॅंच गोल प्रताप ने किये वहीं नेवी की टीम से रजत, पवन, सुशील, संजीत एवं आशीष ने एक-एक गोल किये। सहायक खेल अधिकारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि सोमवार को दूसरा क्वॉर्टर फाइनल एन सी आर प्रयागराज एवं सेंट्रल रेलवे मुंबई के बीच हुआ। प्रतियोगिता के आखिरी क्वार्टर फाइनल मैच के दर्शको के साथ ही अन्य टीमों का रोमांच चरम पर था। मैच बहुत ही संघर्ष पूर्ण रहा। दोनो टीमों के खिलाडी एक-एक गोल के लिये भी संघर्ष करते रहे और काफी संघर्ष एवं दवाब के बीच एन.सी.आर. की टीम ने दो गोल किये वहीं सेन्ट्रल रेलवे मुम्बई टीम एक गोल ही कर पाई और मुकाबला 2-1 से एन.सी.आर. के पक्ष में रहा। एन.सी.आर. की टीम की ओर से दोनो गोल अर्जुन ने किये वहंी सेन्ट्रल रेलवे मुम्बई की ओर से एक मात्र गोल युवराज ने किया।