खेल एवं युवा कल्याण विभाग ग्वालियर के स्थानीय दर्पण मिनी हॉकी स्टेडियम पर भारतीय खेल प्राधिकरण लखनऊ के हॉकी प्रशिक्षक आकाश चतुर्वेदी दर्पण हॉकी फीडर सेंटर के हॉकी प्रशिक्षक अविनाश भटनागर के आमंत्रण पर खिलाड़ियों से मिलने के लिए उपस्थित हुए ! मध्य प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ हॉकी फीडर सेंटर दर्पण हॉकी फीडर सेंटर के खिलाड़ियों से आकाश चतुर्वेदी ने परिचय प्राप्त किया एवं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन और ईमानदारी से नियमित रूप से अभ्यास करें और अपने प्रशिक्षक के बताए रास्ते पर चलते हुए मंजिल को प्राप्त करें, दर्पण हॉकी फीडर सेंटर के खिलाड़ियों ने प्रदेश एवं देश का नाम रोशन किया है यहां के नवोदित खिलाड़ी भी आगे चलकर प्रदेश और देश का मान बढ़ाएंगे ! पूर्व में आकाश चतुर्वेदी का स्वागत अविनाशभटनागर, विवेक पिशाल, विक्रम रघुवंशी, वंश श्रीवास्तव, ध्रुव शर्मा आदि ने किया !
© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal