पुलिस कर्मियों एवं एफआरवी पायलटों को दिया सीपीआर संबंधी प्रशिक्षण

ग्वालियर। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस कर्मियों एवं डायल 112 में तैनात चालकों को सीपीआरए बीएलएस का प्रशिक्षण अनिवार्य किया है। इसी अनुक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश एवं अति. पुलिस अधीक्षक  श्रीमती सुमन गुर्जर के मार्गदर्शन में पुलिस लाईन स्थित नवीन सामुदायिक भवन में सीपीआर, बीएलएस (बेसिक लाइफ सपोर्ट) प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें सीपीआर विशेषज्ञ डॉ स्नेहलता दुबे एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुपम कुलश्रेष्ठ द्वारा पुलिस कर्मियों एवं डायल 112 एफआरवी पर तैनात समस्त चालकों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण सत्र में सीपीआर विशेषज्ञ डॉ स्नेहलता दुबे ने उपस्थित पुलिस कर्मियों को बताया कि यदि समय रहते सीपीआर मिल जाए तो व्यक्तियों की जान बचने की संभावना रहती है। उन्होंने पुलिस कर्मियों को डमी के माध्यम से सीपीआर तकनीक का अभ्यास कराया व अन्य उपयोगी जानकारी दी। इसी के साथ दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद कैसे करें, इसके बारे में जानकारी दी। विशेषज्ञों ने बताया कि सीपीआर देने की सही जानकारी हमें मानव जीवन को बचाने में मदद करती है। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार डायल 112 में तैनात समस्त स्टाफ को सीपीआर का प्रशिक्षित होना अनिवार्य किया है। इसी अनुक्रम में सीपीआर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण सत्र में रक्षित निरीक्षक रणजीत सिंह सिकरवार, प्रभारी कन्ट्रोल रूम निरीक्षक रेडियो भारत सिंह, सूबेदार प्रेम सिंह सहित 110 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों एवं अन्य 150 डायल 112 के चालकों ने भाग लिया।  

posted by Admin
94

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal