एबीवी-आईआईआईटीएम ग्वालियर में द्वितीय अंतर-IIIT कर्मचारी खेल महोत्सव 2025 का भव्य समापन
आईआईआईटी कांचीपुरम ने जीता ओवरऑल ट्रॉफी; निदेशक प्रो. एस. एन. सिंह ने कहा — सहयोग और स्वास्थ्य ही सफलता की कुंजी
ग्वालियर, 4 नवम्बर 2025:
अटल बिहारी वाजपेयी–भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान (एबीवी-आईआईआईटीएम), ग्वालियर में द्वितीय अंतर-IIIT कर्मचारी खेल महोत्सव 2025 का चार दिवसीय आयोजन 1 से 4 नवम्बर 2025 तक बड़े उत्साह और उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। यह राष्ट्रीय स्तर का आयोजन न केवल खेल प्रतिस्पर्धा का मंच बना, बल्कि देशभर के भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIITs) के शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच सहयोग, मैत्री और टीम भावना को भी सशक्त करने वाला अवसर साबित हुआ।
इस भव्य महोत्सव में देश के 11 IIITs से आए 250 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और क्रिकेट, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स सहित कुल 12 से अधिक खेल प्रतियोगिताओं में अपना कौशल और जोश प्रदर्शित किया।
महोत्सव का उद्घाटन एबीवी-आईआईआईटीएम ग्वालियर के ओपन एयर थिएटर में किया गया, जिसके मुख्य अतिथि प्रो. भारतेन्दु के. सिंह, निदेशक, IIITDM जबलपुर रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. एस. एन. सिंह, निदेशक, एबीवी-आईआईआईटीएम ग्वालियर ने की।
अपने प्रेरणादायी संबोधन में प्रो. एस. एन. सिंह ने कहा कि इस एम्प्लॉयी मीट का मुख्य उद्देश्य देशभर के IIIT संस्थानों के संकाय सदस्यों के बीच आपसी समन्वय और सहयोग को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा, “मैं सभी शिक्षकों से आग्रह करता हूँ कि वे कम से कम दस अन्य शिक्षकों से शोध एवं शिक्षण सहयोग स्थापित करें, जिससे ज्ञान और अनुभव का आदान-प्रदान और अधिक सशक्त हो सके।”उन्होंने यह भी कहा कि, “अनुसंधान और शिक्षण जितने आवश्यक हैं, उतना ही आवश्यक खेलकूद भी है, क्योंकि यह न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी सुदृढ़ करता है। स्वस्थ शरीर और सकारात्मक मन ही उत्कृष्ट अनुसंधान और नवाचार का आधार हैं।”
संस्थान की टीम ने डॉ. पिंकू रंजन के नेतृत्व में बास्केटबॉल मुकाबले से अपनी विजयी शुरुआत की और पूरे आयोजन में उत्साह का वातावरण बनाए रखा।
खेल महोत्सव का सफल संयोजन डॉ. प्रवीन सिंग्या, डॉ. आलोक कमल, और डॉ. प्रज्ञा शुक्ला द्वारा किया गया, जिन्हें संकाय सदस्यों, स्टाफ और छात्र छात्राओं का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ।
चार दिनों तक चले इस रोमांचक खेल महोत्सव के समापन समारोह में विजेता टीमों को ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
🏆 ओवरऑल कैटेगरी के विजेता:
1️⃣ प्रथम स्थान – IIIT कांचीपुरम
2️⃣ द्वितीय स्थान – IIIT कर्नूल
3️⃣ तृतीय स्थान – IIIT इलाहाबाद
🏅 पुरुष वर्ग (Men’s Category):
1️⃣ प्रथम स्थान – IIIT कर्नूल
2️⃣ द्वितीय स्थान – IIIT कांचीपुरम
3️⃣ तृतीय स्थान – IIIT इलाहाबाद
🏅 महिला वर्ग (Women’s Category):
1️⃣ प्रथम स्थान – IIIT कांचीपुरम
2️⃣ द्वितीय स्थान – IIIT ग्वालियर
3️⃣ तृतीय स्थान – IIIT इलाहाबाद
समापन समारोह में संस्थान के निदेशक प्रो. एस. एन. सिंह ने सभी प्रतिभागियों, संयोजकों, एफ.आई.सी. (सुरक्षा) डॉ. कपिल कांत, तथा आयोजकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन ने न केवल खेल भावना को प्रोत्साहित किया है, बल्कि संस्थानों के बीच सहयोग और संवाद को भी नई दिशा दी है।
चार दिनों तक चले इस खेल महोत्सव ने जहाँ खिलाड़ियों के जोश और प्रतिभा को प्रदर्शित किया, वहीं यह आयोजन IIIT परिवार के बीच एकता, सौहार्द और सहयोग की भावना को और मजबूत करने वाला सिद्ध हुआ।
कार्यक्रम के अंत में विजेताओं और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और सभी ने इस आयोजन से मिली प्रेरणा और सौहार्द को यादगार बताया।
यह जानकारी एबीवी-आईआईआईटीएम ग्वालियर की मीडिया प्रभारी श्रीमती दीपा सिंह सिसोदिया द्वारा प्रदान की गई।