ग्वालियर । खंगार क्षत्रिय समाज सेवा विकास संघ (अ.भा. खंगार क्षत्रिय समाज) के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी ठाकुर नारायण सिंह वर्मा की अनुशंसा एवं प्रबन्धकारिणी के अनुमोदन से राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश खंगार नन्ना ने हाकिम सिंह परिहार करगंवा मुरार ग्वालियर को अ.भा. खंगार क्षत्रिय समाज संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर मनोनीत नियुक्त किया है। हाकिम सिंह परिहार ने अपने मनोनयन पर संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि जो उन्हें सौंपी गई है वह जिम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा व लगन के साथ निर्वहन करेंगे। यह जानकारी राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता महेश कुमार खंगार ने दी है।