राजस्व निरीक्षक एवं कर संग्रहकों के कार्य प्रभार में फेरबदल

ग्वालियर। निगम आयुक्त संघ प्रिय ने कार्य सुविधा एवं प्रशासनिक दृष्टि से राजस्व निरीक्षक एवं कर संग्रहकों के कार्य प्रभार क्षेत्र में फेरबदल किया है जिसमें सतेन्द्र राजौरिया राजस्व निरीक्षक को क्षेत्र क्रमांक 01 एवं 07 में पदस्थ किया है। संगम अग्रवाल राजस्व निरीक्षक को क्षेत्र क्रमांक 13, दीपक अग्निहोत्री सहायक राजस्व निरीक्षक को क्षेत्र क्रमांक 02 एवं 03 एवं दीपक सोनी सहायक राजस्व निरीक्षक को क्षेत्र क्रमांक 18 एवं 20 में पदस्थ किया गया है। साथ ही मधुर चतुर्वेदी एआरआई जनकार्य विभाग को वार्ड क्रमांक 39 में कर संग्रहक, हिमांशु त्रिवेदी एआरआई कर संग्रहक को वार्ड 32 में कर संग्रहक, गंगाराम राजे एआरआई को वार्ड 11 कर संग्रहक, मनीष पाराशर कर संग्रहक को वार्ड 63 में एवं अनूप मैना को अपने वर्तमान कार्य के साथ साथ वेतन लिपिक एवं सम्पत्ति कर विभाग में पदस्त किया गया। 
अधिकारियों को सौंपे नवीन प्रभार 
निगम आयुक्त संघ प्रिय के द्वारा जारी आदेशानुसार प्र. कार्यपालन यंत्री सुरेश अहिरवार को अपने वर्तमान कार्य के साथ साथ कार्यपालन यंत्री, सीएंडडी, प्लांट संचालन, संधारण एवं निस्तारण का दायित्व सौंपा है। इसके साथ ही प्र. सहायक यंत्री महेन्द्र अग्रवाल को अपने वर्तमान कार्य के साथ साथ नोडल अधिकारी, सीएंडडी वेस्ट (सम्पूर्ण निकाय सीमांतर्गत सीएंडडी वेस्ट संग्रहण एवं परिवहन)। साथ ही प्र. सहायक यंत्री पवन शर्मा को अपने वर्तमान कार्य के साथ साथ सहायक यंत्री, सीएंडडी प्लांट, संचालन, संधारण एवं निस्तारण का दायित्व सौंपा है। इसके साथ ही उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव को उपायुक्त सम्पत्तिकर ग्वालियर पूर्व विधानसभा का दायित्व सौंपा गया है। 

लापरवाह पार्क पर्यवेक्षक को नोटिस, प्रभारी राजस्व निरीक्षक को विभाग से हटाया
ग्वालियर। निगम आयुक्त संघ प्रिय ने सम्पत्तिकर आईडी में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर परिवर्तन करने की शिकायत की जांच के चलते प्रभारी राजस्व निरीक्षक संविदा महेन्द्र शर्मा को सम्पत्ति कर विभाग के सभी दायित्वों से मुक्त किया है। इसके साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने पर उद्यान पर्यवेक्षक रवि पाराशर को नोटिस जारी किया गया है।
निगमायुक्त संघ प्रिय द्वारा जारी आदेशानुसार प्रभारी राजस्व निरीक्षक संविदा श्री महेन्द्र शर्मा द्वारा वार्ड क्रमांक 30 के अंतर्गत एक सम्पत्तिकर आईडी एवं वार्ड 28 के अंतर्गत एक सम्पत्तिकर आईडी में नोटराइज्ड दस्तावेजों के आधार पर नाम में परिवर्तन किया गया है। इसके साथ ही वार्ड 30 के अंतर्गत एक अन्य आईडी में क्षेत्रफल कम किया गया है। जो कि इनके अधिकार क्षेत्र से बाहर था, इसकी जांच हेतु अपर आयुक्त सम्पत्तिकर पदेन एवं उपायुक्त सम्पत्तिकर ग्वालियर पूर्व विधानसभा पदेन को नामांकित किया गया है। जांच की कार्यवाही को दृष्टिगत रखते हुए श्री शर्मा को सम्पत्ति कर विभाग के सभी दायित्वों से मुक्त किया गया है। इसके साथ ही वार्ड 31 अंतर्गत दुर्गापुरी कॉलोनी मे सार्वजनिक पार्क में साफ सफाई व्यवस्था एवं पार्क के रखरखाव की स्थिति को देखते हुए पार्क पर्यवेक्षक रवि पाराशर की लापरवाही एवं कार्य के प्रति उदासीनता को देखते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

posted by Admin
72

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal