अपर आयुक्त ने सुनी आमजन की समस्यायें
ग्वालियर। आमजनों की विभिन्न मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जनसुनवाई आयोजित की गई। जिसमें नगर निगम में अपर आयुक्त मुनीश सिंह सिकरवार, प्रदीप तोमर, उपायुक्त अमरसत्य गुप्ता ने आमजनों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
सिटीसेंटर स्थित निगम मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई में वार्ड 7 जगनापुरा निवासी गोपाल कुशवाह ने आवेदन देते हुए बताया कि ग्राम जगनापुरा में धर्मेन्द्र जैन द्वारा अवैध रूप से कृषि भूमि पर कॉलोनी काटी जा रही है। वार्ड 21 कृष्णा नगर के समस्त निवासीगणों ने जनसुनवाई में एमआईटीएस कॉलेज की बाउंड्री से मिश्रा हॉस्पिटल मैन रोड तक नाला निर्माण एवं सीवर लाइन डलवाये जाने के संबंध में आवेदन दिया। इसके साथ ही जनसुनवाई में अनेक समस्याओं के आवेदन आवेदकों ने अपर आयुक्त को दिये। अपर आयुक्त ने सुनवाई करते हुए कुछ समस्याओं का निराकरण त्वरित करते हुए बाकी समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।