श्वेत क्रांति में दुग्ध संस्थाओं का योगदान एवं पैक्स संस्थाओं का विविधीकरण पर कार्यशाला आयोजित
ग्वालियर । अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में ग्वालियर जिले में भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में मंगलवार को डबरा में “श्वेत क्रांति 2.0 में दुग्ध संस्थाओं का योगदान एवं पैक्स संस्थाओं का विविधीकरण” विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में नवीन दुग्ध समितियों के गठन के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही प्रतिभागी किसानों व पशुपालकों को बताया गया कि किस प्रकार दुग्ध संस्थाओं से जुड़कर ग्रामीण अपने आप को आर्थिक रूप से सशक्त कर सकते हैं।
जिला सहकारी संघ के तत्वावधान में जनपद पंचायत डबरा के सभागार में आयोजित हुई इस कार्यशाला में अंकेक्षण अधिकारी सहकारिता डी के सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी दुग्ध संघ मोहम्मद राशिद, जनपद पंचायत की सीईओ श्रीमती ऊषा शर्मा, वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक राजीव रूपोलिया, अजय आहूजा व आनंद मांझी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी संतोष शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित किसान व पशुपालन योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर सांची दुग्ध संघ द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही जन औषधि केन्द्र डबरा एवं सूखापठा द्वारा जेनरिक दवाईयों का प्रदर्शन कर इन दवाईयों के बारे में जानकारी दी गई। पशु आहार वितरण केन्द्र अकबई द्वारा पशु आहार से संबंधित जानकारी प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम के अंत में जिला सहकारी संघ के प्रबंधक राजीव शर्मा द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।